क्या आपने पहले भी PFMS के बारे में सुन रखा है और जानना चाहते हैं कि PFMS से यूपी स्कालरशिप कैसे चेक करें? आज के इस लेख में हम आपको PFMS के बारे में भी बताएँगे और ये भी बताएँगे कि किस तरह से आप PFMS का इस्तेमाल करके अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
PFMS भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन टूल है। इस टूल का फुल फॉर्म Public Financial Management System है। इसका इस्तेमाल करके केवल यूपी स्कॉलरशिप ही नहीं बल्कि अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देता है और उनका स्टेटस बताता है। UP Scholarship Status Check करने के लिए PFMS एक बहुत ही आसान माध्यम है। PFMS Portal का इस्तेमाल करके चंद ही मिनटों में छात्र अपने स्कॉलरशिप की स्थिति जान सकते हैं।
PFMS से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने का प्रोसेस
PFMS जिसको Public Financial Management System के नाम से जाना जाता है, की वेबसाइट का उपयोग करके स्कॉलरशिप स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। भारत सरकार द्वारा बनाया गया यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमें केवल स्कॉलरशिप ही नहीं बल्कि अन्य योजनाओं के पेमेंट का स्टेटस के बारे में भी जाना जा सकता है। अभी आप जानेंगे PFMS से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक किया जाता है।
- सबसे पहले चरण में आपको PFMS Portal की ऑफिसियल साईट https://pfms.nic.in/ को ओपन कर लेना है।
- जैसे ही आप साईट की लिंक पर क्लिक करेंगे, आप PFMS Portal के Home Page पर पहुँच जायेंगे।

- होमपेज पर Menu Bar में ‘Payment Status’ नाम का एक आप्शन दिखाई देगा।
- इस आप्शन के अन्दर ‘Know Your Payment’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने नीचे दर्शाई गई स्क्रीन दिखेगी।

इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी पड़ेगी:
- बैंक का नाम
- बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक का कन्फर्म अकाउंट नंबर
- कैप्चा वर्ड वेरिफिकेशन
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद ‘Send OTP on Registered Mobile Number’ पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिससे आप अपनी पहचान वेरीफाई करा लेंगे। वेरिफिकेशन के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
यह PFMS से यूपी स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस जानने की अंतिम प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में UP Scholarship Payment Status के साथ अन्य सभी प्रकार के पेमेंट स्टेटस भी देख सकते हैं। इसमें आप जान सकते हैं कि:
- स्कॉलरशिप का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है अथवा नहीं।
- स्कॉलरशिप का कितना पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है।
- स्कॉलरशिप पेमेंट का पैसा कब आपके अकाउंट में क्रेडिट हुआ है।