Skip to content

UP Scholarship Online

स्कॉलरशिप, पेमेंट स्टेटस, रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी

  • Check Status
    • Check Status From Mobile
    • Final Status
  • Login
    • Correction
    • Password Reset
  • Renewal

UP Scholarship Login 2024-25- यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन करने की सही प्रक्रिया

UP Scholarship का लाभ उठाने के लिए छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना होता है। इसके लिए सभी योग्य आवेदनकर्ताओं को Registration करने के लिए UP Scholarship Login करना पड़ता है। पोर्टल में कई तरीके के आवेदन होते हैं जैसे Fresh और Renewal. इसके लिए भी पोर्टल में Login करने की ज़रूरत पड़ती है। UP Scholarship Login Process के बारे में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो वित्तीय रूप से सक्षम न होने के कारण या तो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या फिर आगे की पढ़ाई के लिए सोच ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य में गरीबी रेखा से नीचे वाले छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद दे रही है। छात्रवृत्ति के रूप में यह मदद UP Scholarship Portal के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।

UP Scholarship Login 2024-25 | यूपी स्कॉलरशिप लॉगिन कैसे करें

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ खोलें।
  • अब सबसे ऊपर Menu Bar में ‘Student’ लिखा हुआ दिखाई देगा। ‘Student’ पर क्लिक करें।

जैसे ही आप ‘Student’ वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे, उसके साथ ही आपके सामने नीचे दिए गए 3 और आप्शन (विकल्प) दिखाई देंगे

  1. Registration
  2. Fresh Login
  3. Renewal Login
UP Scholarship Student Login
UP Scholarship Student Login

जैसा कि नाम से जाहिर है, रजिस्ट्रेशन के बाद बाकी के दोनों विकल्पों के लिए Login के अलग अलग स्टेप हैं। आइये इन दोनों तरह के लॉगिन के बारे में जानते हैं।

Fresh Login | फ्रेश लॉगिन

जो छात्र-छात्राएं पहली बार यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भर रहे होते हैं, ये विकल्प उनके लिए ही है। अगर आप भी पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘Fresh Login’ पर क्लिक करें। इसके अंतर्गत आपको 4 नए विकल्प दिखाई देंगे। आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार इनका चुनाव कर सकते हैं। ये चारों विकल्प निम्नलिखित हैं:

  • Pre Matric Student Login
  • Intermediate Student Login
  • Post Matric Other Than Inter Student Login
  • Post Matric Other Student Login
UP Scholarship Fresh Login
UP Scholarship Fresh Login

आइये इन चारों विकल्पों को नीचे दिए गए table के माध्यम से समझते हैं।

Pre Matric Student Loginजो छात्र-छात्राएं 9th और 10th Class की स्कॉलरशिप के लिए आवदेन कर रहे होते हैं उन्हें Login करने के लिए यह विकल्प चुनना चाहिए।
Intermediate Student Loginजो छात्र-छात्राएं 11th और 12th Class की स्कॉलरशिप के लिए आवदेन कर रहे होते हैं उन्हें Login करने के लिए यह विकल्प चुनना चाहिए।
Post Matric Other Than Inter Student Loginजो छात्र-छात्राएं Post Matric यानी कि स्नातक और परास्नातक (Graduation और Post Graduation) कर रहे होते हैं उन्हें Student Scholarship Login करने के लिए यह विकल्प चुनना चाहिए।
Post Matric Other Student Login जो छात्र-छात्राएं किसी अन्य राज्य के निवासी हैं मगर उत्तर प्रदेश में Post Matric यानी कि स्नातक और परास्नातक (Graduation और Post Graduation) की पढ़ाई कर रहे होते हैं, लॉगिन करने के लिए यह विकल्प उनके लिए है।
  • ऊपर Table में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और चारों में से आप जिस विकल्प के अंतर्गत आते हैं, उसको सेलेक्ट करें।
  • जैसे ही आप अपना सही आप्शन (विकल्प) चुनते हैं, आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड भरें। इसमें वही रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किया था।
  • उसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Captcha को भरें और उसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका UP Scholarship Fresh Login सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

Renewal Login | नवीनीकरण लॉगिन

  • अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ खोलें।
  • सबसे ऊपर Menu Bar में ‘Student’ लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर 3 विकल्प दिखाई देंगे- 1) Registration 2) Fresh Login 3) Renewal Login
  • इस बार आपको ‘Renewal Login’ पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने फिर वही 04 विकल्प आ जायेंगे
  1. Pre Matric Student Login
  2. Intermediate Student Login
  3. Post Matric Other Than Inter Student Login
  4. Post Matric Other Student Login
UP Scholarship Renewal Login
UP Scholarship Renewal Login
  • उपरोक्त चारों विकल्पों में से अपनी योग्यता के अनुसार सही विकल्प चुन लें।
  • विकल्प चुनते ही आपके सामने छात्रवृत्ति का एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि अंकित करें।
  • उसके बाद पासवर्ड वाली जगह पर वही पासवर्ड डालें जिसे आपने रजिस्ट्रेशन करने के दौरान बनाया था।
  • अब Captcha (कैप्चा) भरकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें जिससे आपका फॉर्म छात्रवृत्ति पोर्टल में सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

संबंधित लेख

UP Scholarship Login (Fresh) कैसे करें? मोबाइल फ़ोन से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें UP Scholarship Renewal कैसे करें? PFMS से UP Scholarship Status कैसे चेक करें? UP Scholarship Password Reset कैसे करें? UP Scholarship Application Correction- स्कॉलरशिप आवेदन में करेक्शन कैसे करें?

Disclaimer

हमारी वेबसाइट किसी भी सरकारी विभाग से जुड़ी नहीं है। हम एक स्वतंत्र सूचना स्रोत हैं, जो उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करते हैं।

Site Links

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy policy

T&C

Contact Us

mail: contact@upscholarshiponline.in

कॉपीराइट © 2024-2025 upscholarshiponline.in

  • Check Status
    • Check Status From Mobile
    • Final Status
  • Login
    • Correction
    • Password Reset
  • Renewal