UP Scholarship Renewal 2024- यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल ऑनलाइन करने का सही तरीका

यदि आपने पहले से UP Scholarship के लिए आवेदन किया हुआ है और आप इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं तो आपको अगले वर्ष भी इसका लाभ उठाने के लिए यूपी स्कॉलरशिप नवीनीकरण (UP Scholarship Renewal 2024) की प्रक्रिया से गुजरना पडेगा। इस लेख में आपको छात्रवृत्ति रिन्यूअल प्रोसेस के बारे में क्रमबद्ध तरीके से बताया जाएगा। इसलिए लेख को ध्यान से पढ़ें और UP Scholarship Renewal 2024 के लिए अप्लाई करें।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावृत्ति देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए छात्रों को सबसे पहले स्कालरशिप लेने के लिए आवेदन करना होता होता है। यह स्कालरशिप (Scholarship UP) चुने हुए छात्रों को हर साल उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट भेजी जाती है। पर अगले वर्ष की स्कालरशिप पाने के लिए छात्रों को इसका Renewal कराना होता है। अगर आपने UP Scholarship Renewal 2024 के लिए स्कॉलरशिप साईट पर Apply नहीं किया है तो आप अगले वर्ष की स्कालरशिप से वंचित रह जायेंगे।

UP Scholarship Renewal 2024 Documents- रिन्यूअल के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट

इससे पहले कि आप UP Scholarship Renewal 2024 Apply करना शुरू करें, आपको इस प्रोसेस में लगने वाले दस्तावेजों को अपने पास रख लेना चाहिए। इन्ही दस्तावेजों की जानकारी UP Scholarship Site पर Online भरनी होती है। ये Documents इस प्रकार हैं:

  • रजिस्ट्रेशन नंबर (जो पहली बार आवेदन करने के समय प्राप्त हुआ था)
  • पासवर्ड (जो पहली बार आवेदन करने के समय आपने बनाया था)
  • आधार कार्ड
  • फीस की रसीद
  • सभी मार्कशीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर

यूपी स्कॉलरशिप रिन्यूअल कैसे करें – UP Scholarship Renewal 2024 Online Process

  • यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ है। सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में इस वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करते ही इसका होमपेज खुल कर सामने आ जाएगा। इसके मेनू बार में बाएं तरफ ‘STUDENT’ लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
UP Scholarship Renewal Online Apply
UP Scholarship Renewal 2024
  • STUDENT विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर ‘RENEWAL LOGIN’ का आप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको 04 और आप्शन दिखाई देंगे। आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार वाले आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने ‘छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली’ का ऑनलाइन रिन्यूअल फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड, जन्म तिथि और Captcha भरकर फॉर्म को Submit करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपके सामने UP Scholarship Renewal 2024 Page खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इस पेज के बाएँ तरफ साइड बार में आपको ‘नवीनीकरण आवेदन पत्र को संशोधित करें’ विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
UP Scholarship Online Renewal Application Form
  • क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण यानी कि रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी दिखाई देगी।
  • इसी पेज में आपको अपना ‘शैक्षणिक विवरण’ देना होगा और Captcha भरना होगा।
  • Captcha भरने के बाद नीचे दिए हुए चेक बॉक्स में Tick मार्क ☑️ लगायें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
UP Scholarship Renewal Online Fees
  • इसके बाद Scholarship and Fee Reimbursement Online System नाम का पेज खुल जाएगा। इसमें आपको फीस की जानकारी देनी है, Captcha भरना है, Declaration Box (सत्यापन बॉक्स) पर tick लगाना है और अंत में ‘UPDATE’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
UP Scholarship Renewal Online Apply Process
  • अपडेट पर क्लिक करते ही फिर एक पेज सामने आ जायेगा जिसमें आपको पिछले वर्ष की स्कॉलरशिप संबंधी पूरी जानकारी देनी है। जानकारी भरने के बाद Captcha डालें, नीचे दिए गए सत्यापन बॉक्स पर tick लगायें और ‘UPDATE’ आप्शन पर क्लिक कर दें।
UP Scholarship Renewal Online Updation

अब आपका UP Scholarship Renewal Application Form Online भर गया है। आप चाहें तो आवेदन की एक कॉपी प्रिंट कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपने सही जानकारी भरी है या नहीं। अगर जानकारी सही है तो फाइनल सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट कर के रख सकते हैं।

संबंधित लेख