जिन छात्रों का आवेदन गलत हो गया है उन्हें UP Scholarship Correction प्रक्रिया अपनानी चाहिए जिससे वो अपने बैंक अकाउंट में UP Scholarship Amount प्राप्त कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार, छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए UP Scholarship Portal के माध्यम से हर वर्ष स्कॉलरशिप देती है। जिन छात्रों का आवेदन गलत जानकारी की वजह से रद्द हो जाता है, उन्हें स्कालरशिप की सुविधा नहीं मिल पाती। यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन प्रक्रिया को इस लेख में बारीकी से समझाया गया है, इसलिए इसे पूरा पढ़ें और इसका लाभ उठायें।
यूपी स्कॉलरशिप आवेदन या रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों से कई बार गलतियाँ हो जाती हैं। इन्ही गलतियों की वजह से UP Scholarship Application या तो रिजेक्ट हो जाता है या इसको अप्प्रूव होने में देरी हो जाती है। इसी कारण छात्रों को समय पर स्कॉलरशिप नहीं मिल पाती। इस समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें UP Scholarship Correction Online Facility दी है। ऑनलाइन स्कॉलरशिप करेक्शन की यह सुविधा छात्रों को पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और बैंक खाते में करेक्शन करने का मौक़ा देती है, जिससे छात्र समय पर स्कॉलरशिप की राशि प्राप्त कर सकें।
UP Scholarship Correction कैसे करें
- सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की ऑफीशियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ ओपन करें।
- होम पेज के मेनू बार में ‘STUDENT’ आप्शन पर क्लिक करें।

- ‘STUDENT’ विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कई और विकल्प दिखने लगेंगे। अगर आपको Fresh Form Correction करना है तो इसका आप्शन चुनें, अगर Renewal Form Correction करना है तो रिन्यूअल वाला आप्शन चुनें और उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आप अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड, जन्म की तारीख और Captcha भरकर फॉर्म को ‘Submit’ करें।

- Submit बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें Left Side Bar में आपको तीन लाईनें दिखेंगी। इन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ आप्शन आ जायेंगे। उन आप्शन में से ‘आवेदन पत्र को संशोधित करें’ वाले आप्शन पर क्लिक करिए।

- इस पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें पहले से ही आपकी जानकारी भरी होगी। आप इस जानकारी को चेक करें और जहाँ जहाँ करेक्शन करना हो, वहाँ करेक्शन कर दें।
- Scholarship Information Correction के बाद नीचे ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मौजूद ‘Home’ बटन 🏠︎ पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप वापस पहले पेज पर आ जायेंगे। यहाँ Left Side Bar में मौजूद आप्शन ‘संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें’ पर क्लिक करें।

UP Scholarship Correction करने का यह आख़िरी चरण था। क्लिक करने के बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन फॉर्म आ जाएगा जिसे आप आपने स्कूल या कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।