UP Scholarship Registration Password Reset Process – यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट कैसे करें

UP Scholarship Online Registration में Password भूल जाना एक आम समस्या है। बहुत से छात्र यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे उन्हें यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने में और नए सत्र के लिए आवेदन करने में समस्या आती है। UP Scholarship Registration Password Reset Process में छात्रों को पासवर्ड रिसेट करने की सुविधा प्रदान की गई है जिससे वो अपने स्कॉलरशिप आवेदन को सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकें।

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रों के लिए UP Scholarship Registration Password Reset की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। छात्र इस सुविधा का लाभ उठा कर अपने भूले हुए यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पासवर्ड को पुन: प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को UP Scholarship Password Retrieval भी कहा जाता है। इस लेख में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई है कि कैसे आप यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। इसलिए लेख को ध्यान से पढ़ें और जानकारी का लाभ उठायें।

पासवर्ड रिसेट कैसे करें – UP Scholarship Password Reset Procedure

यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पासवर्ड रिसेट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल https://upscholarship.gov.in/ पर विजिट करें।
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही आप पोर्टल के होमपेज पर आ जायेंगे।
UP Scholarship Registration Password Reset Home Page
  • होमपेज पर बाई तरफ दिए गए ‘STUDENT’ आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Fresh Login, Renewal Login, और Correction के आप्शन दिखेंगे।
  • ‘Fresh Login’ पर क्लिक करें।
  • इसके अन्दर फिर से 04 Option दिखेंगे। इनमें से उस आप्शन पर क्लिक करें जो आपके लिए Applicable है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज खुल जायेगा जो कि नीचे दिए गए फोटो की तरह दिखेगा।
UP Scholarship Registration Password Reset Form
  • यह ‘Login Page’ है। आप यहीं से अपना पासवर्ड रिसेट करेंगे।
  • यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट करने के लिए इस पेज के सबसे नीचे ‘Forget Password’ पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें निम्नलिखित जानकारी माँगी जायेगी।
UP Scholarship Forget Password

अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इस पेज में आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी:

  • आवेदन का प्रकार
  • रजिस्ट्रेशन संख्या (इसमें पिछले वर्ष का डिटेल्स भरें)
  • जन्म तिथि
  • मोबाइल फ़ोन नंबर
  • हाईस्कूल बोर्ड का नाम
  • हाईस्कूल पास करने का वर्ष
  • हाईस्कूल का रोल नंबर
  • कैप्चा कोड

उपरोक्त जानकारी भर कर ‘पासवर्ड पुन: प्राप्त करें’ लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन क्रमांक के साथ पासवर्ड दिखाई देगा। इसे नोट कर लें या इसका प्रिंट ले कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

इस प्रक्रिया के दौरान कभी कभी पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन पर OTP भेजा जाता है। OTP दर्ज करके अपने रजिस्ट्रेशन का सत्यापन हो जाता है और आपको पासवर्ड रिसेट करने का विकल्प पोर्टल में मिल जाता है। आप यहाँ पर एक नया और Strong Password बना सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन पासवर्ड रिसेट करने संबंधी आवश्यक जानकारी

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर STUDENT > Fresh Login के अन्दर 04 विकल्प हैं जहाँ से आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। पासवर्ड रिसेट करने या पासवर्ड पुन: प्राप्त करने की प्रक्रिया सभी विकल्पों में भिन्न है। इसलिए आपकी सुविधा के लिए सभी तरह के विकल्पों के स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए हैं। आप इन पेज पर माँगी गई जानकारी दे कर अपना स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं या इसे पुन: प्राप्त कर सकते हैं।

  • Pre-Matric Student Login
  • Intermediate Student Login
  • Post-Matric Other than Intermediate Student Login
  • Post-Matric Other State Student Login

प्री-मेट्रिक स्टूडेंट यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया

इंटरमीडिएट यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया

पोस्ट-मेट्रिक अदर देन इंटरमीडिएट स्टूडेंट यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया

पोस्ट-मेट्रिक अदर स्टेट स्टूडेंट यूपी स्कॉलरशिप पासवर्ड रिसेट प्रक्रिया

संबंधित लेख